Gold coins found again in Asirgarh, digging continues in the dark of night, administration unaware-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 11:48 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी, प्रशासन बेखबर

khaskhabar.com: गुरुवार, 06 मार्च 2025 2:49 PM (IST)
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी, प्रशासन बेखबर
बुरहानपुर। असीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में हलचल मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण रात के अंधेरे में खुदाई के लिए उमड़ रहे हैं। हालात यह हैं कि आसपास के गांवों से लोग गुपचुप तरीके से यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन प्रशासन अब तक पूरी तरह बेखबर बना हुआ है। ग्रामीणों ने की सिक्के मिलने की पुष्टि
स्थानीय निवासी वसीम ने बताया कि कई ग्रामीण बीते कुछ दिनों से असीरगढ़ क्षेत्र में खुदाई कर रहे हैं और सोने के सिक्के मिलने की पुष्टि भी की है। यह खबर आग की तरह फैल गई, जिससे रात में खुदाई करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।
प्रशासन ने कही जांच की बात
मामले पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने कहा, "अगर ऐसी कोई गतिविधि हो रही है, तो इसकी जांच कराई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"
असीरगढ़ का ऐतिहासिक खजाना
असीरगढ़ किला ऐतिहासिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण रहा है। इसे "दक्षिण का द्वार" भी कहा जाता है। इतिहासकारों के अनुसार, इस क्षेत्र में मुगल काल से लेकर मराठा शासन तक अपार धन-संपत्ति थी। इससे पहले भी यहां पुराने सिक्के और धरोहरें मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक इस मामले पर संज्ञान लेता है और रात में जारी इस रहस्यमयी खुदाई पर लगाम लगाई जाती है या नहीं!

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement