drunk man rides giraffe at zoo in kazakhstan, see video-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2024 4:35 pm
Location
Advertisement

देखें, क्या हुआ जब इस शख्स ने की जिराफ की सवारी की कोशिश

khaskhabar.com : शनिवार, 03 अगस्त 2019 3:44 PM (IST)
देखें, क्या हुआ जब इस शख्स ने की जिराफ की सवारी की कोशिश
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति किसी न किसी तरह जिराफ पर बैठकर उसकी सवारी करने की कोशिश करता है। इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स को हंसी आ रही है, तो किसी ने इस हरकत पर आपत्ति जताई है। दरअसल यह वीडियो कजाकिस्तान का है।


वहां चिडिय़ाघर में एक व्यक्ति जिराफ पर बैठने के लिए सबसे पहले फेंसिंग पर चढ़ जाता है। बताया जा रहा है वह शख्स नशे में था। फेंसिंग पर चढऩे के बाद वो जिराफ की पीठ पर बैठने में भी सफल हो जाता है। हालांकि जिराफ कुछ ही सैकंड में इससे परेशान हो गया और उस आदमी को नीचे गिरा देता है। गिरने के बाद भी उस व्यक्ति का नशा नहीं उतरा और वो एक बार फिर फेंस पर चढ़ जिराफ की पीठ पर सवार हो गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement