Advertisement
डिलीवरी बॉय बना फरिश्ता: फ्रीजर में फंसी महिला की जान बचाई, तोहफे में मिली कंपनी की हिस्सेदारी

हुनान (चीन): कहते हैं कि नेक काम का फल हमेशा अच्छा मिलता है। चीन में एक डिलीवरी बॉय की सजगता और हिम्मत ने न सिर्फ़ एक महिला की जान बचाई बल्कि उसे अचानक मालामाल भी कर दिया। दरअसल, एक कोल्ड-चेन लॉजिस्टिक्स कंपनी की मालकिन फ्रीजर में लॉक होकर मरने की कगार पर थी। तभी वहां से गुजर रहे डिलीवरी बॉय ने मदद की पुकार सुनी और उसकी जान बचा ली। आभार जताने के लिए महिला ने उसे अपनी कंपनी के शेयर देने का ऐलान कर दिया।
ऐसे फंसी महिला
मामला हुनान प्रांत का है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन नाम की महिला अपनी कंपनी के फ्रीजर में सामान की छंटाई कर रही थी। सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हुए उसने दरवाजा पूरी तरह खोलकर अंदर काम करना शुरू किया, लेकिन बाद में दरवाजा लॉक हो गया और बैकअप स्विच भी काम नहीं आया।
महिला गर्मियों के कपड़े पहने हुए थी और उसके पास फोन भी नहीं था। करीब 20 वर्ग मीटर के फ्रीजर का तापमान माइनस 20 डिग्री था। ऐसे में उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसने शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं था।
डिलीवरी बॉय ने सुनी मदद की आवाज
काफी देर तक कोशिशों के बाद जब चेन ने दरवाजा खटखटाना शुरू किया तो वहां से गुजर रहे डिलीवरी बॉय लियू जू ने आवाज सुनी। वह तुरंत मदद के लिए दौड़ा और 20 मिनट की मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकालने में सफल रहा।उस वक्त तक महिला ठंड से बुरी तरह कांप रही थी और ठीक होने में उसे करीब दो घंटे लग गए।
तोहफे में मिली कंपनी की हिस्सेदारी
बचने के बाद महिला ने कहा, “अगर उस समय लियू मेरी आवाज़ नहीं सुनता तो मैं ज़रूर मर जाती।” उसने लियू के प्रति आभार जताते हुए ऐलान किया कि वह उसे अपनी कंपनी की हिस्सेदारी (शेयर) देगी। इस फैसले ने सबको चौंका दिया और इस घटना की चर्चा अब पूरे चीन में हो रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
अजब गजब
Advertisement
Traffic
Features


