B.Tech students of Kurukshetra University prepared an electric car, costing 70 thousand rupees-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 10, 2024 1:24 am
Location
Advertisement

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बीटेक छात्रों ने तैयार की इलैक्ट्रिक कार, लागत 70 हजार रुपए

khaskhabar.com : शनिवार, 27 जुलाई 2024 2:28 PM (IST)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बीटेक छात्रों ने तैयार की इलैक्ट्रिक कार, लागत 70 हजार रुपए
कुरुक्षेत्र। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा है कि शोध, नवाचार, उद्यमिता एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थी हित में स्वरोजगार को लेकर स्टार्टअप, उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु केयू में दो इंक्यूबेशन सेंटर, स्टार्टअप, रोजगार सृजन केन्द्र, सेंटर फॉर ट्रेनिंग, इंटर्नशिप तथा एम्पलायमेंट सैल का गठन किया गया है।

यह बात कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने केयू इंस्ट्रुमेंटेशन विभाग के बीटेक छात्रों द्वारा प्रोजेक्ट के रूप में तैयार की गई इलैक्ट्रिक कार के उद्घाटन अवसर पर कही। प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने विद्यार्थियों एवं विभागाध्यक्ष सहित संकाय सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि केयू छात्रों ने पर्यावरण को संरक्षित करते हुए कम लागत में इलैक्ट्रिक कार को तैयार कर इतिहास रचा है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का उद्देश्य स्टार्टअप, नवाचार एवं उद्यमिता द्वारा युवा छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे स्वयं रोजगार प्राप्त कर दूसरों को भी रोजगार प्रदान करें तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि ईवी कार की लागत 70 हजार रुपए आई है तथा कार में ब्रेक लगाने पर भी रि-जेनेरेटिव ब्रेक्रिंग सिस्टम द्वारा बैटरी चार्ज होती है। भविष्य में विभाग के छात्रों द्वारा इसे सोलर कार में परिवर्तित किया जाएगा तथा इसे पेटेंट भी करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement