Brother became a thief to give bike as dowry in sisters marriage-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 6, 2024 11:20 pm
Location
Advertisement

बहनों की शादी में दहेज के रूप में बाइक देने के लिए भाई बन गया चोर

khaskhabar.com : शनिवार, 22 जून 2024 6:34 PM (IST)
बहनों की शादी में दहेज के रूप में बाइक देने के लिए भाई बन गया चोर
बहराइच । देश भर से हर दिन चोरी के मामले सामने आते हैं। कुछ काफी हैरान करने वाले होते हैं, तो वहीं कुछ चोरी की कहानी बेहद दिलचस्प होती है। ऐसा ही चोरी का एक अनोखा और रोचक मामला यूपी के बहराइच जिले से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने बहनों की शादी में दहेज के रूप में बाइक देने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया।


अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा के मुताबिक मेराज नाम के एक शख्स ने अपनी बहनों की शादी मेें दहेज देने के लिए बाइक की चोरी करनी शुरू की। उसने चोरी की 3 मोटरसाइकिल को डेंट पेंट करके अपनी बहनों को दहेज में दे दिया। इसके बाद में वो पेशेवर चोर बन गया।

मेराज एक साल से मैरिज हॉल से बाइकों की चोरी कर रहा था। वो अपने एक साथी के साथ मिलकर रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था। पेशे से बाइक मिस्त्री मेराज बाइक को चुराकर अपने गांव और दूसरे जगहों पर बेच देता था।

आस-पास के इलाके में लगातार बाइक चोरी की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस हरकत में आई। कोतवाली देहात पुलिस ने जाल बिछाकर मेराज को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।

पूछताछ में मेराज ने बताया कि वो अब तक सात बाइक चुरा चुका है। पुलिस ने मेराज और उसके साथी के घर से छह बाइकें बरामद कर ली है, जबकि एक अन्य बाइक समेत दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। उसके खिलाफ इससे पहले किसी भी पुलिस स्टेशन में चोरी का कोई मामला दर्ज नहीं है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement