Advertisement
भावनगर के ज्वेलर ने बनाई पीएम मोदी की तस्वीर और 'कमल' के निशान वाली खास अंगूठी

उन्होंने अब प्रधानमंत्री की छवि वाली अंगूठी बनाई है। उन्हें अंगूठी बनाने में 15 दिनों से ज्यादा का समय लगा, जिसमें कंप्यूटर वर्क और अन्य कार्य भी शामिल हैं। शहर के लोग भी उनके प्रयास की सराहना कर रहे हैं।
जयभाई सोनी ने बताया कि इस अंगूठी को 20 सितंबर को प्रधानमंत्री जब भावनगर आएंगे तो उनसे मिलकर उन्हें देना है। उनकी प्ररेणा से प्रेरित होकर मैंने यह बनाया है।
उन्होंने बताया कि इस अंगूठी में 2014 लिखा है, जब नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे। इस अंगूठी में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल भी बना है, जो देखने में काफी खूबसूरत लगता है। इसके साथ ही अंगूठी में 'मोदी की गारंटी' भी उकेरा गया है।
इससे पहले अहमदाबाद के प्रकाशक अपूर्व शाह ने भी प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित एक खास 'कटआउट बुक' बनाया था। यह प्रधानमंत्री मोदी के जीवन और उनकी दिनचर्या पर आधारित था। इसकी कीमत 250 रुपए और वजन 180 ग्राम है, जबकि लंबाई 11 इंच है।
यह पुस्तक लखनऊ के हजरतगंज स्थित बलरामपुर गार्डन में लगे राष्ट्रीय पुस्तक मेले में काफी लोकप्रिय हुई थी।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
अजब गजब
Advertisement
Traffic
Features


