A car moving on the road in a 15 feet deep pit, followed by a mini truck-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 23, 2023 1:04 pm
Location
Advertisement

15 फीट गहरे गड्ढे में समाई सडक़ पर चलती कार, पीछे-पीछे मिनी ट्रक

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 जनवरी 2023 12:24 PM (IST)
15 फीट गहरे गड्ढे में समाई सडक़ पर चलती कार, पीछे-पीछे मिनी ट्रक
अमेरिका के कैलिफोर्निया में सडक़ पर दौड़ती एक कार अचानक से हुए एक गड्ढे में समा गई। कार के बाद एक मिनी ट्रक भी इस 15 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। कुल 4 लोग इस हादसे का शिकार हुए। उन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा जिसमें करीब 50 लोग शामिल थे। ये गड्ढा सडक़ के बीचोबीच हुआ था। यह घटना दो दिन पुरानी है।

मेट्रो यूके के मुताबिक, लगातार हो रही बारिश के चलते बीते सोमवार को Chatsworth में बीच सडक़ पर जमीन धंस गई थी और वहां एक बड़ा सिंकहोल हो गया था। इसी बीच एक महिला कार से अपनी बेटी को लेकर घर जा रही थी। लेकिन उसका ध्यान गड्ढे की ओर नहीं गया और वह कार समेत सिंकहोल में समा गई। इसके बाद एक मिनी ट्रक भी इसी गड्ढे में गिर गया। ट्रक में दो लोग सवार थे। इस तरह कुल चार लोग 15 फीट के गड्ढे में समा गए। हालांकि, किसी तरह ट्रक सवार खुद से बाहर निकलने में कामयाब रहे लेकिन कार सवार मां-बेटी की जोड़ी बाहर नहीं निकल पाई। उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू टीम बुलाई गई।

लांस एंजिल्स अग्निशमन विभाग के अनुसार विभाग के 50 लोगों ने मिलकर एक ऑपरेशन चलाया और कड़ी मशक्कत के बाद मां-बेटी को गड्ढे से बाहर निकालने में कामयाब रहे। बाहर निकालने के बाद मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ वे पूरी तरह से ठीक हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement