Respect young parents, teachers, mother tongue and motherland-Arya Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:40 pm
Location
Advertisement

युवा माता-पिता, गुरुजनों, मातृभाषा व मातृभूमि का आदर करें-आर्य

khaskhabar.com : शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 8:40 PM (IST)
युवा माता-पिता, गुरुजनों, मातृभाषा व मातृभूमि का आदर करें-आर्य
उन्होंने गुरू की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरू का स्थान ईश्वर से भी उपर है क्योंकि गुरू के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती और ज्ञान के बिना ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती। इसलिए युवा पीढ़ी को अपने गुरूजनों और बड़ों का आदर सत्कार करना चाहिए। गुरूजन ही युवा पीढ़ी को अनुशासन और अच्छे संस्कारों की शिक्षा दे सकते हैं। इतना ही नहीं राज्यपाल ने भारत रत्ना डॉ. भीमराव अम्बेडकर के तीन सिद्धान्तों शिक्षित बनों, संगठित रहो और संघर्ष करो को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि जब देश एकता के सूत्र में बंधा होगा तो दुनिया की कोई भी ताकत देश को आगे बढऩे से नहीं रोक सकेगी।
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान पर बल देते हुए कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बेटियां आज सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा कर रही हैं और रत्नावली जैसे महोत्सव में भी बेटियां मंच पर प्रस्तुति दे रही हैं। इसलिए बेटियों को और सुविधाएं मिलनी चाहिए। इस प्रदेश की प्रत्येक बेटी को लक्ष्मी बाई बनने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत की नीति पर चलकर प्रत्येक वर्ग और समुदाय के लिए अनेकों योजनाओं को लागू किया है। इन तमाम योजनाओं को मुख्यमंत्री मनोहर लाल, अमलीजामा पहनाने का काम कर रहे हैं।  

यह भी पढ़े : अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे


2/3
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement