Banswara growing as a Mango hub Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 9:57 am
Location
Advertisement

मेंगो हब के रूप में विकसित हो रहा बांसवाड़ा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 07 जून 2019 12:39 PM (IST)
मेंगो हब के रूप में विकसित हो रहा बांसवाड़ा
उद्यानिकी फसलों की दृष्टि से बांसवाड़ा जिला धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। जिले में 6 हजार 316 हेक्टेयर क्षेत्र में फल एवं सब्जियों का उत्पादन होता है। जिलेभर में फलों का कुल उत्पादन 45 हजार 443 मीट्रिक टन होता है जिसमें आम, आवंला, नींबू, अमरूद, पपीता, अनार, चीकू तथा अन्य है। आम के क्षेत्रफल को देखें तो पाएंगे कि जिले के कुल फल उत्पादन क्षेत्र 3 हजार 480 हेक्टेयर में से 3 हजार 115 हेक्टेयर में आम का उत्पादन होता है जो कि कुल फलोत्पादन क्षेत्र का 90 प्रतिशत है। इसी प्रकार फलों के कुल 45 हजार 443 मीट्रिक टन उत्पादन के मुकाबले सिर्फ आम का उत्पादन 39 हजार 120 मीट्रिक टन है जो कुल फलोत्पादन का 86 प्रतिशत है। इस उत्पादन में स्थानीय स्तर पर छोटे किसानों द्वारा किया जाने वाला उत्पादन शामिल नहीं है।


2/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement