Jyoti Kalash Rath received a grand welcome in Jaipur City, now headed towards rural areas-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 22, 2025 2:40 am
Location
Advertisement

ज्योति कलश रथ का जयपुर सिटी में भव्य स्वागत, अब ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रवाना

khaskhabar.com : शनिवार, 14 दिसम्बर 2024 12:04 PM (IST)
ज्योति कलश रथ का जयपुर सिटी में भव्य स्वागत, अब ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रवाना
जयपुर। जयपुर सिटी जिले में 6 नवंबर से भ्रमण कर रहे ज्योति कलश रथ ने शांतिकुंज हरिद्वार में 99 वर्षों से प्रज्ज्वलित अखंड दीप के ज्ञान प्रकाश को गली-गली और मोहल्ले-मोहल्ले तक पहुंचाने का कार्य किया।


रथ का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ, पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान स्थानीय पार्षदों, विधायकों, सांसदों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रथ के कार्यक्रमों में भाग लिया। रास्ते में पड़ने वाले अधिकांश मंदिरों के प्रतिनिधियों ने भी रथ का सम्मानपूर्वक स्वागत किया। इस अभियान के माध्यम से हजारों लोग मिशन से जुड़े और परम पूज्य गुरुदेव के विचार क्रांति अभियान में रुचि दिखाई।

आज ज्योति कलश रथ जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए रवाना हो गया। अगले 44 दिनों में रथ जयपुर ग्रामीण जिले की सभी तहसीलों में भ्रमण करेगा और विचार क्रांति अभियान का संदेश जन-जन तक पहुँचाएगा। रथ का आज पहला पड़ाव कालवाड़ तहसील में होगा, जहाँ स्थानीय लोग रथ के स्वागत के लिए तत्पर हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement