Initiative of harmony message, Gayatri family started cleanliness campaign-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:47 am
Location
Advertisement

समरसता संदेश की पहल, गायत्री परिवार ने चलाया सफाई अभियान

khaskhabar.com : मंगलवार, 30 मई 2023 09:29 AM (IST)
समरसता
संदेश की पहल, गायत्री परिवार ने चलाया सफाई अभियान
जयपुर। गायत्री परिवार गायत्री जयंती, गंगा दश्हरा और पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के महानिर्वाण दिवस को 30 मई यानी मंगलवार को सामाजिक समरसता के रूप में मनाएगा। समाज में समरसता का संदेश देने के लिए रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से राजधानी के सभी प्रमुख महापुरुषों के प्रतिमा स्थल और मूर्ति का सफाई का अभियान चलाया गया। पीली पोशाक में गायत्री परिवार के सर्वसमाज के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा स्थलों की साफ सफाई की, जिसमें महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद दीपदान किया गया। एक साथ सैंकड़ों दीपक प्रज्जवलित होने से दीपावली का सा माहौल हो गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने मानव मात्र एक समान, नर और नारी एक समान, जाति वंश सब एक समान, एक पिता की सब संतान के नारे लगाए। यह कार्यक्रम सीस्कीम, राजस्थान विश्वविद्यालय, बाइस गोदाम, प्रताप नगर में हल्दीघाटी मार्ग, सुभाष चौक, विश्वकर्मा रोड नम्बर 5 के अंबेडकर पार्क, गांधी सर्किल, पुरानी बस्ती, जनता कॉलोनी में हुआ। इन स्थानों पर लगी प्रतिमाओं के समक्ष समरसता के दीप जलाए गए। शांतिकुंज प्रतिनिधि आर.डी.गुप्ता, गायत्री परिवार राजस्थान जोन के प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल, गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के व्यवस्थापक सोहनलाल शर्मा, सह व्यवस्थापक मणिशंकर चौधरी, दीपक नंदी, सतीश भाटी, डॉ. प्रशांत भारद्वाज ने अलग-अलग स्थानों पर कार्यकर्ताओं के साथ भागीदारी की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement