केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने उद्योग प्रमुखों के साथ बातचीत की

नई दिल्ली । केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने सी आई आई से उद्योग प्रमुखों के साथ बातचीत की और सरकार द्वारा कोविड 19 को कम करने के लिए किए गए कड़े उपायों के बारे में उनसे चर्चा की ।
उन्होंने इस संकट की घड़ी में सरकार के उपायों के पूरक के रूप में निजी उद्योग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।
लॉक डाउन को ज़रूरी बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत जिस मार्ग पर चला है, उस मार्ग की चर्चा आज दुनियाभर में हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बातों पर गहराई से गौर कीजिये।भारतवासियों की जान और उनके जीवन की तुलना किसी से नहीं हो सकती।
समीक्षा के बाद उन क्षेत्रों में सीमित गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी
कोरोना पर मंगलवार को हुई संयुक्त प्रेस वार्ता में आज स्पष्ट किया गया कि हर जिले में 20 अप्रैल तक कोविड 19 की समीक्षा के बाद उन क्षेत्रों में सीमित गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी जिन्होंने स्थिति को अच्छी तरह से नियंत्रित किया है।
प्रेस वार्ता में केन्द्रीय वित्त मन्त्रालय के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि देश में लॉक डाउन को देखते हुए 97 लाख से अधिक मुफ्त उज्ज्वला सिलेंडर वितरित किए जा चुके हैं।
इसी प्रकार पी एम कल्याण योजना के तहत 7.47 करोड़ किसानों को पहली किस्त (14,946 करोड़) जारी की जा चुकी है ।
इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 5.29 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन मुहैया कराया गया है।
वितरण के लिए 3,985 मीट्रिक टन दलहन भी विभिन्न राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों में भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
प्रमुख खबरें
Advertisement
Traffic
Features
