Tragic accident in Bharatpur: Three killed in trailer-car collision, four injured as bike collides with tree-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 26, 2025 7:06 am
Location

भरतपुर में दर्दनाक हादसा : ट्रेलर-कार टक्कर में तीन की मौत

khaskhabar.com: बुधवार, 05 फ़रवरी 2025 11:15 PM (IST)
भरतपुर में दर्दनाक हादसा : ट्रेलर-कार टक्कर में तीन की मौत
भरतपुर। जिले के बयाना-सदर थाना क्षेत्र स्थित भरतपुर-बयाना स्टेट हाईवे पर सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। हादसा सड़क किनारे लगे पेड़ को बचाने के प्रयास में हुआ।

नगला कुरवारिया के पास, एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रेलर एक खाद-बीज की दुकान में जा घुसा। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रेलर चालक और कार में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी कृष्णवीर सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को उच्चेन सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया, जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतकों की पहचान :
गोपाल (पुत्र बनेसिंह गुर्जर) - निवासी ब्रह्मबाद, रुदावल थाना क्षेत्र।
लाखन सिंह (पुत्र रतिराम) - निवासी ताहरपुर, सूरौठ थाना क्षेत्र, करौली।
रामचंद्र - निवासी बिसूरी।
घायल : भल्लू (पुत्र रमेश) - निवासी खेड़ा राजगढ़, करौली। हादसे के समय कार सवार प्रयागराज कुंभ मेला देखने जा रहे थे।
दूसरा हादसा, एक घंटे बाद : इसी पेड़ से एक बाइक टकराने से चार और लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान उच्चेन निवासी अरविंद, रोहित, हिमांशु, और रवि के रूप में हुई है। इनमें से रवि की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया है।
मुख्य कारण : बयाना-भरतपुर स्टेट हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है, लेकिन सड़क किनारे लगे पुराने पेड़ों को नहीं हटाया गया है। ये पेड़ रात के समय वाहनों के लिए दुर्घटना का बड़ा कारण बन रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मुद्दे पर जल्द कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement