If there is love in the heart, then there should be a Radha-Krishna day to express it: Anil Vij-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 26, 2025 7:39 am
Location

यदि मन में प्रेम है तो इसे व्यक्त करने के लिए 'राधा-कृष्ण' दिवस होना चाहिए : अनिल विज

khaskhabar.com: शुक्रवार, 07 फ़रवरी 2025 4:55 PM (IST)
यदि मन में प्रेम है तो इसे व्यक्त करने के लिए 'राधा-कृष्ण' दिवस होना चाहिए : अनिल विज
चंडीगढ़। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि "यदि मन में प्रेम है तो इसे व्यक्त करने के लिए 'राधा-कृष्ण' दिवस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राधा-कृष्ण का प्रेम शाश्वत और दिव्य है, जो पूरे वर्ष प्रेम और आशीर्वाद के रूप में बना रहता है"।


विज ने आज ट्वीट (अब एक्स) करके कहा कि "यदि आपके मन में प्रेम है और आप इसे व्यक्त करना चाहते हैं, तो यह वैलेंटाइन डे पर नहीं होना चाहिए, बल्कि यह "राधा कृष्ण" दिन होना चाहिए, उनका शाश्वत प्रेम पूरे वर्ष उपहार के रूप में स्वर्गीय आशीर्वाद देता है"। (आंशिक हिंदी अनुवाद)।

विज का यह बयान प्रेम के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाता है। राधा-कृष्ण का प्रेम त्याग, समर्पण और भक्ति का प्रतीक है, जो केवल एक दिन का उत्सव नहीं बल्कि पूरे जीवन की अनुभूति है। उनका मानना है कि प्रेम को एक विशेष दिन तक सीमित नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इसे हर दिन पवित्र और निष्कलंक रूप में महसूस किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement