Cricket exhibition match organized between Punjabi Film Artists - Punjab De Sher and Educators-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 12, 2024 12:38 am
khaskhabar
Location
Advertisement

पंजाबी फिल्मी कलाकार - पंजाब दे शेर और शिक्षाविदों (एजूकेटर्स) के बीच आयोजित हुआ क्रिकेट एग्जीबिशन मैच

khaskhabar.com : शनिवार, 16 दिसम्बर 2023 7:16 PM (IST)
पंजाबी फिल्मी कलाकार - पंजाब दे शेर और शिक्षाविदों (एजूकेटर्स) के बीच आयोजित हुआ क्रिकेट एग्जीबिशन मैच
- हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने टॉस कर किया मैच का उद्घाटन


- राज्यपाल ने खेल से जुड़े रह कर युवाओं को ड्रग्स से दूर रहने की दी नसीहत

चंडीगढ़ । सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) सीजन 10 के कड़ी में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व कर रही पंजाब दे शेर टीम तैयारियों में जुट गई। शनिवार को सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में एक एग्जीबिशन मैच के दौरान इन शेरों का सामना दी एज्यूकेटर्स से हुआ। एज्यूकेटर्स जिसकी अगुवाई अंशु कटारिया ने की में चंडीगढ़ और पंजाब क्षेत्र से विभिन्न कॉलेजों और युनिवर्सिटियों के प्रतिनिधि शामिल थे।

पंजाब दे शेर की टीम में जाने माने पंजाबी फिल्म जगत के सितारे बीनू ढिल्लों, जस्सी गिल, बब्बल राय, गैवी चहल, देव खरौड़, नींजा, राहुल जेटली, सुयश राय, अनुज खुराना, दक्ष अजीत सिंह, मयूर मेहता, विक्रमजीत सिंह शामिल थे। दुधिया रोशनी में आयोजित इस मैच का उद्घाटन हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने टॉस कर किया जिसे देखने के लिये स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

पंजाब दे शेर के ऑनर पुनीत सिंह ने बताया कि पंजाब दे शेर वर्ष 2016 से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग खेल रही है। इस एग्जीबिशन मैच को आयोजित करने का उद्देश्य स्थानीय लोगों और हमारे स्टेकहोल्डर्स के बीच सीसीएल और पंजाब दे शेर के प्रति रोमांच पैदा कर सके। आगामी दिनों में चंडीगढ़ और पंजाब में ऐसे और एग्जीबिशन मैचों के आयोजन होंगें।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आयोजकों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुये कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल के प्रति जागृत कर उनमें ऊर्जा पैदा करते है जिससे की वे ड्रग्स जैसी बुराईयों से दूरी बनाये रखते हैं। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि शिक्षा के प्रसार में जुटे सभी शैक्षणिक संस्थानों ने बल्ले का दामन थाम खेल की महत्वता को उजागर किया है। राज्यपाल ने पंजाब दे शेर की टीम को सीसीएल के आगामी मैचों के लिये शुभकामनाएं व्यक्त की।

सीसीएल के लीग मैच 23 फरवरी से शुरू होंगे जिसमें आठ रीजनल फिल्मों के लगभग 200 कलाकार जुटेंगें। फाइनल मैच 17 मार्च को खेला जायेगा। इसी कड़ी में सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब के शेर अपन दो लीग मैचों में बंगाल टाईगर्स और मुम्बई हीरोज से भिडेगी। लीग के सभी मैच क्षेत्रीय चैनलों सहित भारत के शीर्ष खेल और मनोरंजक चैनलों पर प्रसारित होंगें।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement