coronavirus cases, patients recover-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 26, 2025 5:45 am
Location

कोरोनावायरस के 80 फीसदी मामलों में मरीज ठीक हो जाते हैं - स्वास्थ्य मंत्रालय

khaskhabar.com: मंगलवार, 31 मार्च 2020 11:17 AM (IST)
कोरोनावायरस के 80 फीसदी मामलों में मरीज ठीक हो जाते हैं - स्वास्थ्य मंत्रालय
जयपुर / नई दिल्ली । केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री डॉ हर्ष वर्धन ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद दिल्ली के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव व उनकी टीम के साथ कोविड 19 की सैंपलिंग व जांच की स्थिति व भावी रणनीति पर चर्चा की।


बैठक में विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस की जांच के लिए उपलब्ध सुविधाओं की भी समीक्षा की गई।

इधर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि देश में अभी कोराना वायरस का प्रसार सामुदायिक चरण में नहीं पहुंचा है ।अभी यह स्थानीय चरण में ही है और भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में सभी मंत्रालयों और राज्यों के सहयोग से विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइड लाइन के अनुरूप कोविड 19 का दृढ़ संकल्प और सुनियोजित के ढंग से मुक़ाबला कर रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह भी स्पष्ट किया गया है कि कोविड 19 के 80 फीसदी मामलों में मरीज़ ठीक हो जाते हैं । इसलिए कोरोनावायरस से घबराने या भयभीत होने की ज़रूरत नहीं है।

हमारी चुनौती संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित और गंभीर मामलों में मरीज़ को पूरी तरह स्वस्थ करने में है । इसके लिए पूरे देश में लॉक डाउन जैसा कड़ा फ़ैसला नागरिकों के जीवन की रक्षा के लिए लेना ज़रूरी था। नागरिकों को सरकार के दिशा निर्देशों का सख़्ती से पालन करना चाहिए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement