Corona Virus - 1.70 million PPE orders - Dr. Harsh Vardhan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 26, 2025 7:34 am
Location

कोरोना वायरस - 1. 70 करोड़ पीपीई के आर्डर - डॉ. हर्ष वर्धन

khaskhabar.com: रविवार, 12 अप्रैल 2020 09:16 AM (IST)
कोरोना वायरस - 1. 70 करोड़ पीपीई के आर्डर - डॉ. हर्ष वर्धन
-नीति गोपेंद्र भट्ट-

नई दिल्ली ।
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन की अध्यक्षता में कोविड-19 पर गठित उच्च स्तरीय मंत्री समूह की शनिवार को निर्माण भवन में हुई बैठक में कोविड-19 के प्रबंधन और निवारण पर विस्तृत चर्चा की गई । मंत्री समूह ने पीपीई, एन-95 मास्क और वेंटिलेटर की उपलब्धता पर भी चर्चा की।
मंत्री समूह को बताया गया कि 30 स्वदेशी निर्माताओं को पीपीई बनाने के लिए चुना गया है और पीपीई की खरीद के लिए 1 करोड़ 70 लाख पीपीई के आर्डर दिए गए हैं तथा इसकी आपूर्ति शुरू हो गई है। इसके अलावा, 49 हजार वेंटिलेटर के लिए भी आर्डर दिए गए हैं। मंत्री समूह ने देश भर में जांच की नीति और जांच किट की उपलब्धता की समीक्षा के साथ हॉट-स्पॉट और कलस्टर प्रबंधन की नीति की समीक्षा भी की।

मंत्री समूह ने निर्देश दिया कि हाइड्रोक्सिक्लोरोक्विन-एचसीक्यू का उपयोग डॉक्टर की सिफारिश के आधार पर किया जाना चाहिए। हृदय से संबंधित बीमारी वाले लोगों के लिए इसकी सलाह नहीं दी जाती क्योंकि यह उनके लिए नुकसानदायक हो सकती है। मंत्री समूह को बताया गया कि देश में हाइड्रोक्सिक्लोरोक्विन का पर्याप्त भंडार रखा जा रहा है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कलस्टर कंटेनमेंट प्लॉन और अस्पताल तैयारियों (कोविड-19 के मरीजों के लिए आईसीयू और वेंटिलेटर प्रबंधन) से संबंधित गतिविधियों में सहायता के लिए राज्यों और राज्य के हेल्थ विभाग में उच्च स्तरीय बहु विभागीय केन्द्रीय दल भेजे हैं। ये दल बिहार, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में भेजे गए हैं। इसके अलावा, केन्द्रीय वैज्ञानिक और अनुसंधान संगठन की प्रयोगशालाओं और सेंटर फॉर सेलुलर और मॉलीक्युलर बायोलॉजी, हैदराबाद की प्रयोगशालाओं और इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटिग्रेटिव बायोलॉजी, नई दिल्ली ने नोवल कोरोना वायरस के वायरस की उत्पत्ति को समझने के लिए पूर्ण जीनोम सिक्वेंसिंग पर मिलकर काम करना शुरू कर दिया है।

कई जिलों ने कोविड-19 के प्रबंधन के लिए विभिन्न नवाचार उपायों को अपनाया है। कुछ श्रेष्ठ प्रक्रियाएं निम्नलिखित हैं:-

जिला करनाल

▪ परिवार कार्यक्रम अपनाओ: करनाल के लोगों, उनके परिवारों, उद्योग और विदेशों में बसे यहां के लोगों ने करनाल में जरूरतमंद परिवारों को गोद में लेने के लिए उदारतापूर्वक अंशदान दिया है और यह दान 64 लाख रूपए हो गया है जिससे जिले में 13 हजार गरीब परिवारों की देखभाल की जाएगी।
▪ कमजोर वर्ग के 90 हजार लोगों को प्रतिदिन भोजन वितरित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
▪ करनाल जिले में घर में अलग-थलग रखे गए लोगों का पता लगाने के लिए विशेष करनाल लाइव ट्रेकर और ऑनलाइन वस्तुएं पंहुचाने के लिए नीड ऑन व्हील्स एप शुरू की गई है ताकि स्थानीय जिला प्रशासन को सब्जी-फल के थोक विक्रेताओं और डेयरियों से खरीद करने में आसानी हो।

लखनऊ जिला

▪ होटलों को क्वारंटाइन केन्द्रों के रूप में इस्तेमाल करने के प्रयास किए गए हैं।

अब तक देश में कोविड-19 के 5734 पुष्ट मामलों और 166 मृत्यु होने की खबर है। 473 लोगों को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

कोविड-19 से संबंधित तकनीकी मुद्दों, दिशा-निर्देशों और परामर्शों के बारे में सभी प्रामाणिक और अद्यतन सूचना के लिए वेबसाई https://www.mohfw.gov.in पर देखें।

कोविड-19 से संबंधित तकनीकी प्रश्न ई-मेल technicalquery.covid19@gov.in और ncov2019@gov.in पर मेल किए जा सकते हैं।

कोविड-19 के बारे में किसी प्रश्न पर कृपया स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की हेल्पलाइन नं. +91-11-23978046 या टॉल फ्री नं. 1075 पर कॉल करें। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की कोविड-19 से संबंधित हेल्पलाइन नं. की सूची https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdf पर उपलब्ध है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement