5 accused who assaulted royalty contractor and fled with car, mobile and money arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 26, 2025 7:39 am
Location

रॉयल्टी ठेकेदार के साथ मारपीट कर गाडी, मोबाइल एवं रूपये लेकर फरार हुए 5 अभियुक्त गिरफ्तार

khaskhabar.com: शुक्रवार, 07 फ़रवरी 2025 8:56 PM (IST)
रॉयल्टी ठेकेदार के साथ मारपीट कर गाडी, मोबाइल एवं रूपये लेकर फरार हुए 5 अभियुक्त गिरफ्तार
उदयपुर। उदयपुर जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में सूखा नाका हाईवे पर 4 फरवरी की रात एक रॉयल्टी ठेकेदार और उसके साथी के साथ मारपीट कर गाड़ी, आईफोन एवं 2.60 लाख रुपए लूट कर फरार हुए पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें से तीन को जेल भेजा गया और बाकी दो का पुलिस रिमांड प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है।


उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि मकराना निवासी रॉयल्टी ठेकेदार जितेंद्र सिंह द्वारा थाना प्रतापनगर पर घटना के संबंध में रिपोर्ट दी थी। जिसके अनुसार उनका रॉयल्टी का ठेका सर्व श्री ग्रीन स्टार मिनरल्स के नाम से है। वह 4 फरवरी को वह अपने साथ विजय सिंह को लेकर कार से सूखा नाका हाईवे के उपर पहुंचा। जहां रात 8.50 बजे के करीब एक पत्थर से भरा डम्पर देबारी की तरफ आता दिखाई दिया। जिसको रुकवा ड्राईवर से रायल्टी के बारे में पूछा तो उसने कहा पीछे डम्पर मालिक सुरेश आ रहा है। करीब 10-15 मिनट बाद एक स्कॉर्पियों कार आई। चालक ने गाड़ी उनके ऊपर चढाने की कोशिश की तो वे साईड में हो गये। उसके बाद स्कॉर्पियों से सुरेश व उसके साथी उतरे। उनके साथ लात व मुक्कों से मारपीट कर वे उसकी कार, एक आईफोन मोबाइल व 2.60 लाख रूपये नगद लेकर फरार हो गये। रिपार्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

एसपी गोयल के निर्देश पर एएसपी उमेश ओझा व सीओ ईस्ट छगन राजपुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ राजेन्द्र सिंह मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से पांच आरोपियों सुरेश पुत्र गंगाराम, पुरण पुत्र मोडीराम, अनिल पुत्र रोशन लाल, हुक्मीचंद पुत्र केशु लाल निवासी लकडवास थाना प्रतापनगर एवं अजय पुत्र मुरारी लाल निवासी उमरडा थाना हिरणमगरी को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त अनिल, हुक्मी चंद व अजय को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, सुरेश व पुरण का पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर लूटी गई कार, मोबाइल एवं रूपयों के संबंध में अनुसंधान जारी है। इस कार्रवाई में एसएचओ राजेन्द्र सिंह सहित एसआई रेणु खोईवाल व एएसआई पर्वत सिंह शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement