Why did TMKOCs Mr. Hathi reject Yash Raj Films offer?-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 5:20 am
Location
Advertisement

TMKOC के मिस्टर हाथी ने क्यों ठुकराया था यशराज फिल्म्स का ऑफर

khaskhabar.com : बुधवार, 03 जुलाई 2024 5:49 PM (IST)
TMKOC के मिस्टर
हाथी ने क्यों ठुकराया था यशराज फिल्म्स का ऑफर
पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉ हंसराज हाथी का किरदार निभाने के लिए जाने जाने वाले एक्टर निर्मल सोनी ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने एक फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था जो उन्हें आदित्य चोपड़ा की प्रोडक्शन कंपनी यश राज फिल्म्स द्वारा ऑफर की गई थी।


इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में निर्मल ने खुलासा किया कि वह इस ऑफर पर साइन करने के लिए एक्साइटेड क्यों नहीं थे।

जब उनसे पूछा गया कि वह बड़े पर्दे पर या वेब सीरीज में कब नजर आएंगे, तो एक्टर ने कहा, 'मुझे बहुत सारे ऑफर मिल रहे हैं। हाल ही में मुझे यशराज फिल्म्स से ऑफर मिला है। लेकिन इन दिनों फिल्मों की शूटिंग एक ही बार में की जाती है। यशराज फिल्म के लिए उन्होंने मुझे लगातार 45 दिनों तक फ्री रहने के लिए कहा, मैं इतने दिनों तक टीवी शो से दूर नहीं रह सकता।'
बता दें कि 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में 'डॉक्टर हाथी' का रोल निभाने वाले अभिनेता कवि कुमार आजाद का 9 जुलाई को हॉर्ट अटैक से निधन हो गया था। कवि कुमार आजाद के निधन के कुछ दिन बाद शो के मेकर्स ने रिप्लेसमेंट में निर्मल सोनी को फाइनल किया गया था। इस शो में डॉक्टर हाथी के किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया है।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अलावा निर्मल सोनी 'ये जवानी है दीवानी', 'एक्शन जैक्सन', 'हॉस्टल', 'शूटआउट एट लोखंडवाला', 'चंद्रकांता', 'विस्कन्या', 'कुबूल है' और कई फिल्मों से लेकर टीवी शोज में नजर आ चुके हैं।
डॉ. हाथी का किरदार निभाने वाले निर्मल सोनी यूं तो शो में शादीशुदा भी हैं और गोली के पिता भी लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने भी अभी तक शादी नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो में 'मिस्टर हाथी' बनने के लिए निर्मल एक एपिसोड की 40 से 45 हजार रुपये फीस चार्ज करते हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ कनेक्ट रहते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement