television actress alka 2 year prieson punishment by court -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 24, 2023 12:19 pm
Location
Advertisement

टेलीविजन की इस अभिनेत्री को हुई 2 साल की सजा

khaskhabar.com : मंगलवार, 11 जुलाई 2017 12:19 PM (IST)
टेलीविजन की इस अभिनेत्री को हुई 2 साल की सजा
टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय टीवी अभिनेत्रियों में से एक अलका कौशल को चेक बाउंस मामले में कथित रूप से दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है। कौशल टीवी सीरियल में काम करने के अलावा कई फिल्मों में कैरेक्टर आर्टिस्ट की भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अलावा अलका फिल्म बजरंगी भाईजान में करीना कपूर खान की मां की भूमिका में नजर आई थी। साथ ही फिल्म क्वीन में वह कंगना रनौत की मां के रोल निभा चुकी हैं। मीडिया में आयी ख़बरों के मुताबिक अलका और उनकी मां ने गांव के एक किसान से 50 लाख रुपये उधार लिए थे। उधार चुकाने के लिए उन्होंने कथित तौर पर 25 लाख रुपये के दो चेक जारी किए थे। मगर वो दोनों चेक बाउंस हो गए। इसके बाद किसान ने साल 2015 में मलेरकोटाला कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने इस बाबत अलका और उनकी मां को जेल की सजा सुनाई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement