Shaheer Shekh father dies of Covid; stay strong, says Aly Goni-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 7, 2023 8:19 pm
Location
Advertisement

शाहीर शेख के पिता का कोविड से हुआ निधन, एली गोनी ने कहा 'स्टे स्ट्रॉग'

khaskhabar.com : गुरुवार, 20 जनवरी 2022 1:58 PM (IST)
शाहीर शेख के पिता का कोविड से हुआ निधन, एली गोनी ने कहा 'स्टे स्ट्रॉग'
मुंबई। लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता शाहीर शेख के पिता का बुधवार को गंभीर कोविड संक्रमण से जूझने के बाद निधन हो गया। शहीर ने बताया था कि उनके पिता संक्रमण के चलते वेंटिलेटर पर है।

अभिनेता एली गोनी ने बुधवार रात ट्विटर पर अपना शोक व्यक्त किया और शहीर को मजबूत रहने के लिए कहा।

अली ने लिखा, "इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैही रजी'उन। अल्लाह चाचा की आत्मा को शांति दे भाई शहीर मजबूत रहो।"

कुछ दिन पहले ही शहीर ने अपने पिता की एक पुरानी तस्वीर साझा की थी और सभी से उनके लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया था।

उन्होंने लिखा, "मेरे पिताजी गंभीर कोविड संक्रमण से पीड़ित वेंटिलेटर पर हैं, कृपया उनके लिए दुआ करें।"

शहीर जल्द ही 'पवित्र रिश्ता' के सीजन 2 में नजर आने वाले हैं।

दूसरा सीजन मानव के इर्द-गिर्द केंद्रित है, जिसे शहीर और अर्चना ने निभाया है।

जैसा कि ट्रेलर में देखा जा सकता है, सीजन 2 में मानव और अर्चना की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां से उनकी शादी खत्म हुई थी।

नंदिता मेहरा द्वारा निर्देशित, 'पवित्र रिश्ता, इट्स नेवर टू लेट' सीजन 2 का प्रीमियर 28 जनवरी को जी5 पर होगा। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement