Rajasthani web series Hunkaar will be shown on Stage App-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 5:31 am
Location
Advertisement

स्टेज ऐप पर दिखेगी राजस्थानी वेब सीरीज 'हुंकार'

khaskhabar.com : रविवार, 13 अक्टूबर 2024 5:03 PM (IST)
स्टेज ऐप पर दिखेगी राजस्थानी वेब सीरीज 'हुंकार'
जयपुर। टीवी सीरियल बालिका वधू, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, दीया और बाती हम, बाबा ऐसो वर ढूंढो, रंगरसिया, भाभी जी घर पर हैं के अलावा कई फेमस सीरियल की कहानी लिखने वाले लेखक रघुवीर शेखावत इन दिनों स्टेज ऐप पर रिलीज होने वाली राजस्थानी वेब सीरीज 'हुंकार' की शूटिंग जयपुर में कर रहे हैं।


रघुवीर शेखावत ने बताया- हुंकार वेब सीरीज में दो लड़कियों की दोस्ती के साथ-साथ नारी शक्ति की कहानी गढ़ी गई है। इसमें एक लड़की गलत राह पर चल पड़ती है और वह माफियाओं और बड़े पॉलिटिशियन के चंगुल में फंस जाती है। जिसके बाद दोनों माफियाओं के खिलाफ हुंकार भरती हैं। कहानी बेहद इंटरस्टिंग है। उम्मीद है दर्शकों को काफी पसंद आएगी।
रघुवीर शेखावत ने कहा- हुंकार वेब सीरीज के माध्यम से हमारा यही प्रयास है कि हम राजस्थान की माटी और यहां की खुशबू, रंग, कल्चर देश-दुनियां के लोगों के सामने लेकर आ सकें। उन्होंने कहा- मेरे दिल में तमन्ना थी कि मुंबई में बहुत कुछ कर लिया है और अब राजस्थान में करना है। इस तमन्ना को पूरा करने के लिए मैं राजस्थानी सिनेमा में अपना योगदान देने के लिए मुंबई से यहां आया हूँ। हम राजस्थानी सिनेमा को एक बड़े पटल पर ले जाने की कोशिश करेंगे।

जयपुर की हवेलियों में की शूटिंग

शेखावत ने बताया- वेब सीरीज की शूटिंग राजस्थान के जयपुर की जा रही है। इसके बाद सीकर के भारिजा गांव में शूटिंग होगी। जयपुर में कई हवेलियों, हॉस्पिटल व चौपालों पर शूटिंग की जा चुकी है। वेब सीरीज में जयपुर के साथ-साथ प्रदेश के उभरते कलाकारों वेब सीरिज में लिया गया है।

नीरू वाघेला, अलीशा सोनी व सुकेश आनंद नजर आएंगे

हुंकार वेब सीरीज में मुख्य किरदार में राजस्थान की सुपरस्टार अभिनेत्री नीलू वाघेला नजर आएंगी। नीलू वाघेला राजस्थानी सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। उन्हें स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक दीया और बाती हम, सीक्वल तू सूरज मैं सांझ, पियाजी में संतोष अरुण राठी उर्फ भाभो की भूमिका के लिए भी जाना जाता है।

इसके अलावा अलीशा सोनी भी हुंकार में नजर आएंगी। अलीशा सोनी, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ 'दहाड़' वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। साथ ही कई और बड़ी वेब सीरीज में भी काम किया है। इसके अलावा मेरे साईं, सजन रे झूठ मत बोलो सीरियल में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर सुकेश आनंद सहित कई फेम एक्टर सीरीज में नजर आएंगे।

100 से ज्यादा सीरियल लिखे

रघुवीर शेखावत ने- नई पड़ोसन, एक चालीस की लास्ट लोकल फिल्म के साथ ही वेब सीरीज के लिए भी लिखा। साल 2021 में दादा साहब फाल्के टीवी अवार्ड जीतने वाले एक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर रघुवीर शेखावत 100 से ज्यादा शो लिखने वाले वर्ल्ड के पहले लेखक है। 2016 में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इनका नाम दर्ज हो चुका है। इनकी जन्म और कर्मभूमि मुंबई ही है, लेकिन लाइफ का बड़ा टाइम सीकर में भी गुजारा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement