Bigg Boss 16: Nimrit threatens to sue Shalin for making fun of her mental illness-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 3:06 am
Location
Advertisement

'बिग बॉस 16': मानसिक बीमारी का मजाक बनाने पर निमृत ने शालिन को दी मुकदमा करने की धमकी

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 दिसम्बर 2022 3:01 PM (IST)
'बिग बॉस 16': मानसिक बीमारी का मजाक बनाने पर निमृत ने शालिन को दी मुकदमा करने की धमकी
मुंबई । 'बिग बॉस 16' के आगामी एपिसोड में निमृत कौर अहलूवालिया शालिन भनोट पर गुस्सा करती नजर आएंगी। निमृत साथ ही उनके डिप्रेशन का मजाक बनाने के लिए शालिन की आलोचना करने के साथ साथ उन पर मुकदमा करने की धमकी भी दे रही हैं। चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक प्रोमो में टीना शालिन से कहती हैं कि, उन्होंने उसका समर्थन किया और यह उसके लिए भुगतान करने का समय है। उसने कार्य के दौरान उसकी मदद की और साजिद ने सोचा कि क्या कार्य के नियमों के अनुसार इसकी अनुमति है।

निमृत शालीन से कहते हैं, "नॉट कूल भाई!"

और इस पर शालिन कहते हैं, "मैं तुम्हें बताऊँगा कि क्या कूल नहीं है।"

फिर निमृत ने शालिन से पूछा, "तुम्हारी समस्या क्या है?"

शालिन उनसे कहते हैं, "मुझे बहुत सारी समस्याएं हैं, मेरे को मेंटल इश्यू भी है, मेरे को सब है।"

इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो जाती है, जहां निमृत उनसे कहती है, "ऐसा रवैया! किसी के डिप्रेशन का मजाक उडा़ते हो! अच्छा हुआ आपकी असलियत दिखी।"

बाद में, वह उस पर चिल्लाते हुए रोते हुए कहती है, "तुमने अब अपनी वास्तविकता उजागर कर दी है। अगली बार, तुम मेरी मानसिक बीमारी का मजाक उड़ाओ, मैं तुम पर मुकदमा कर दूंगी।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement