Advertisement
अदिति बोलीं, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि 30 मिनट...

‘किस देश मैं है मेरा दिल’ से अपने करियर की शुरुआत करने
वाली टेलीविजन अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैंने महसूस किया कि बिना संघर्ष के मैं
अपनी उपलब्धियों का आनंद नहीं उठा पाऊंगी। अब, मैं अपने जीवन की आसान
चीजों का आनंद नहीं उठाती। मैं थोड़ी चुनौतिपूर्ण चीजों को पसंद करती
हूं।’’
‘इश्कबाज’ के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मेरा किरदार वास्तव में पागलपन से भरा हुआ है। लेकिन इसको करते हुए जब आपको यह पता चलता है कि आपको इसे वास्तविक जीवन में किरदार से जोडऩा नहीं है, तब आप इसका आनंद उठाते हैं।’’
‘इश्कबाज’ के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मेरा किरदार वास्तव में पागलपन से भरा हुआ है। लेकिन इसको करते हुए जब आपको यह पता चलता है कि आपको इसे वास्तविक जीवन में किरदार से जोडऩा नहीं है, तब आप इसका आनंद उठाते हैं।’’
ये भी पढ़ें - जानिए किस बारे में सोच रही है एम.एस धोनी की रिया शर्मा
Advertisement
Advertisement
टेलीविज़न
Advertisement
Traffic
Features
