Anisha Hinduja enjoying break from playing bad-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 7, 2023 9:24 pm
Location
Advertisement

नकारात्मक भूमिकाओं से ब्रेक का आनंद ले रही हैं अनीशा हिंदुजा

khaskhabar.com : गुरुवार, 03 अगस्त 2017 4:46 PM (IST)
नकारात्मक भूमिकाओं से ब्रेक का आनंद ले रही हैं अनीशा हिंदुजा
टीवी शो इश्कबाज में खलनायिका की भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री अनीशा हिंदुजा इन दिनों शो कुंडली भाग्य में सकारात्मक किरदार निभा रही हैं। उनका कहना है कि वह नकारात्मक भूमिकाओं से मिले ब्रेक का आनंद ले रही हैं क्योंकि वह उनके लिए उबाऊ और नीरस हो गया था। अनीशा ने अपने बयान में कहा, नकारात्मक किरदार निभाने के बाद मैं कुंडली भाग्य में अपने किरदार का आनंद ले रही हूं। मैं राखी का किरदार निभा रही हूं, जो बेहद दयालु है। मैं एक जैसे (नकारात्मक) किरदारों से ब्रेक लेने के बाद सकारात्मक किरदारों का आनंद ले रही हूं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement