Women T20 World Cup: Harmanpreet half-century wasted, Australia beat India to enter semi-finals-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 6:24 am
Location
Advertisement

महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

khaskhabar.com : सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 06:28 AM (IST)
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
शारजाह, । ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को ग्रुप ए मैच में भारत को नौ रन से हराकर महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की नाबाद 54 रनों की पारी 'करो या मरो' के मुकाबले में भारत को जीत नहीं दिला सकी।


ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप चरण में लगातार चौथी जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा। दूसरी ओर, भारत की सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाएं सोमवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए के अंतिम मुकाबले के नतीजे पर निर्भर करेंगी।

अगर पाकिस्तान मैच जीत जाता है तो भारत ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 152 रनों का लक्ष्य दिया। शैफाली वर्मा ने 13 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के साथ 20 रनों की आक्रामक लेकिन छोटी पारी खेलकर भारत को शानदार शुरुआत दी। हालांकि चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर वह एशले गार्डनर का शिकार बनीं।

इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना ने 13 रनों की साझेदारी की। सोफी मोलिनक्स ने भारत को दूसरा झटका दिया। उन्होंने पावरप्ले के आखिरी ओवर में स्मृति को छह रन पर आउट कर दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं।

अगले ओवर में मेगन स्कट ने जेमिमा (16) को आउट कर दिया। हरमनप्रीत और दीप्ति शर्मा ने 63 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। दोनों बल्लेबाज लगातार स्ट्राइक रोटेट करते रहे और ढीली गेंदों को सीमा पार भेजते रहे।

मोलिनक्स ने 16वें ओवर में साझेदारी को तोड़कर एक बार फिर मैच को भारत से दूर कर दिया। दीप्ति के विकेट के बाद भारत को 25 गेंदों में 42 रनों की जरूरत थी और दूसरे छोर पर हरमनप्रीत थीं।

हालांकि, भारत की टेलेंडर्स दबाव में आ गईं। अंतिम दो ओवरों में भारतीय कप्तान ने चार चौके लगाए। इस बीच उन्होंने 44 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

आखिरी ओवर में 14 रनों की जरूरत थी, लेकिन भारत ने चार विकेट गंवा दिए जिनमें दो रन आउट थे। हरमनप्रीत ने एनाबेल सदरलैंड के ओवर में केवल दो गेंदें खेलीं। भारत 20 ओवर में 142/9 रन ही बना सका।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोलिनक्स और सदरलैंड ने दो-दो विकेट हासिल किए।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 151/8 का स्कोर बनाया।

संक्षिप्त स्कोर: ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 151/8 (ग्रेस हैरिस 40, ताहलिया मैक्ग्रा 32, एलिसे पेरी 32; रेनुका सिंह 2-24, दीप्ति शर्मा 2-28) ने भारत को 20 ओवर में 142/9 (हरमनप्रीत कौर 54 नाबाद, दीप्ति शर्मा 29; एनाबेल सदरलैंड 2-22, सोफी मोलिनेक्स 2-32) नौ रन से हराया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement