Advertisement
बतौर कप्तान विराट कोहली ने वनडे में हासिल की यह उपलब्धि, देखें...

नई दिल्ली। भारत को बुधवार को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 256 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 44.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 71 रन बनाए। कोहली की 72 गेंदों की पारी में आठ चौके शुमार रहे।
29 वर्षीय कोहली वनडे में बतौर कप्तान 3000 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। वे ऐसा करने वाले 19वें क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली के 52 वनडे में 3059 रन हो गए हैं। उनका औसत 82.67 और स्ट्राइक रेट 98.74 है। वे 13 अर्धशतक और इतने ही शतक लगा चुके हैं। उनका टॉप स्कोर नाबाद 160 रन है। वैसे कोहली के अब तक ओवरऑल 211 वनडे में 9779 रन हुए हैं।
आईए अब नजर डालें वनडे में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन जुटाने वाले टॉप-5 क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर :-
29 वर्षीय कोहली वनडे में बतौर कप्तान 3000 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। वे ऐसा करने वाले 19वें क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली के 52 वनडे में 3059 रन हो गए हैं। उनका औसत 82.67 और स्ट्राइक रेट 98.74 है। वे 13 अर्धशतक और इतने ही शतक लगा चुके हैं। उनका टॉप स्कोर नाबाद 160 रन है। वैसे कोहली के अब तक ओवरऑल 211 वनडे में 9779 रन हुए हैं।
आईए अब नजर डालें वनडे में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन जुटाने वाले टॉप-5 क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर :-
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
