Advertisement
कोहली ने शतकों के मामले में की इस दिग्गज की बराबरी, देखें टॉप-5

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंटब्रिज (नॉटिंघम) में जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाने में सफल रहे। कोहली ने 197 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 103 रन बनाए। यह कोहली के टेस्ट करिअर का 23वां शतक है और वे भारत की ओर से सर्वाधिक सैकड़े जमाने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आ गए हैं।
69वां टेस्ट खेल रहे कोहली के 54.49 के औसत से 5994 रन हो गए हैं। उनके बल्ले से 18 अर्धशतक भी निकले हैं। कोहली का टॉप स्कोर 243 रन है। कोहली पहली पारी में अनलकी रहे थे। वे नर्वस नाइंटीज के शिकार हो गए और सिर्फ तीन रन से शतक चूक गए। कोहली इस दौरे पर पहले टेस्ट में भी 100 का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
अब हम देखेंगे टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने वाले 5 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
69वां टेस्ट खेल रहे कोहली के 54.49 के औसत से 5994 रन हो गए हैं। उनके बल्ले से 18 अर्धशतक भी निकले हैं। कोहली का टॉप स्कोर 243 रन है। कोहली पहली पारी में अनलकी रहे थे। वे नर्वस नाइंटीज के शिकार हो गए और सिर्फ तीन रन से शतक चूक गए। कोहली इस दौरे पर पहले टेस्ट में भी 100 का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
अब हम देखेंगे टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने वाले 5 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
