Vihaan and Manan won medals in Punjab State Badminton-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 9:18 am
Location
Advertisement

पंजाब स्टेट बैडमिंटन में विहान और मनन ने जीता मेडल

khaskhabar.com : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 7:48 PM (IST)
पंजाब स्टेट बैडमिंटन में विहान और मनन ने जीता मेडल
चंडीगढ़। पंजाब स्टेट सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में विहान कपूर और उनके डबल्स पार्टनर मनन ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। बॉयज डबल्स अंडर-13 वर्ग में दोनों ने पोडियम पर जगह बनाई। स्टेट का आयोजन अबोहर में कया गया था और दोनों को ही कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा। टीडा स्पोर्ट्स बैडमिंटन एकेडमी के खिलाड़ियों ने किसी को संभलने का मौका नहीं दिया।

युवा जोड़ी ने शानदार टीमवर्क और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। विहान कपूर और मनन ने सेमीफाइनल में पंजाब के कुछ शीर्ष खिलाड़ियों को हराकर फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। वे गोल्ड से चूक गए, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनके लगातार प्रदर्शन ने उन्हें बैडमिंटन सर्किट में एक होनहार जोड़ी के रूप में स्थापित कर दिया है।
यह जीत न केवल दोनों खिलाड़ियों के लिए बल्कि उनकी एकेडमी के लिए भी गौरव की बात है, जहां वे मुख्य कोच दक्ष के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेना जारी रखेंगे। चितकारा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विहान और मनन दोनों उभरती हुई प्रतिभाएं हैं और वे आने वाले समय में कई खिताब हासिल करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement