Advertisement
रिकॉर्डधारी हिमांशु मंत्रियों से लेकर इन सितारों से लगा चुके हैं गुहार, लेकिन...

हिमांशू ने कहा, ‘‘टैरी फॉक्स से मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है, वह चैम्पियन
पैरा-एथलीट रह चुके हैं। मैं बचपन से क्रिकेटर बनना चाहता था इसलिए सचिन भी
मेरे आदर्श हैं। फॉक्स ने 1980 के दशक में अपने देश में दौड़ते थे और अगर
आप मौजूदा समय से उस समय की तुलना करेंगे, तो आज तकनीक ने बहुत विकास कर
लिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं 2013 में सतारा में पहाड़ पर होने वाली मैराथन में भी दौड़ चुका हूं और उस समय एशिया में कोई भी ऐसा पैरा-एथलीट नहीं था जिसने हिल मैराथन फिनिश की हो। उस रेस के बाद से लोग मेरी कहानी को प्रेरणा के रूप में देखने लगे और मैंने निर्णय लिया कि मैं हमेशा दौडऩा जारी रखूंगा।’’
(आईएएनएस)
उन्होंने कहा, ‘‘मैं 2013 में सतारा में पहाड़ पर होने वाली मैराथन में भी दौड़ चुका हूं और उस समय एशिया में कोई भी ऐसा पैरा-एथलीट नहीं था जिसने हिल मैराथन फिनिश की हो। उस रेस के बाद से लोग मेरी कहानी को प्रेरणा के रूप में देखने लगे और मैंने निर्णय लिया कि मैं हमेशा दौडऩा जारी रखूंगा।’’
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...
Advertisement
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
