Advertisement
...तब घर में रात का खाना बना रहे थे स्पिनर नाथन लियोन

उन्होंने कहा, यह सभी को पता है कि मैं खेल के तीनों प्रारूप में खेलना
चाहता हूं। यह मेरा लक्ष्य अभी से नहीं लंबे समय से रहा है। इस मौके का
मिलना और टीम के साथ इंग्लैंड जाना जहां विश्व कप खेला जाना है, यह बहुत
बड़ी बात है। इस ऑफ स्पिनर ने कहा, उम्मीद है कि अगर मुझे वहां मौका मिला
तो मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा। 30 वर्षीय लियोन ने 78 टेस्ट में 306, 13
वनडे में 17 विकेट लिए हैं। उन्हें एक टी20 खेलने का मौका भी मिला है।
ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...
Advertisement
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
