Miami Open: Rybakina reaches semi-finals after defeating Travison-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 22, 2023 2:01 pm
Location
Advertisement

मियामी ओपन : ट्रेविसन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची रिबाकिना

khaskhabar.com : बुधवार, 29 मार्च 2023 1:07 PM (IST)
मियामी ओपन : ट्रेविसन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची रिबाकिना
मियामी (अमेरिका)। वल्र्ड नंबर-7 एलेना रिबाकिना ने इटली की मार्टिना ट्रेविसन को 6-3, 6-0 से हराकर मियामी ओपन के सीजन के तीसरे सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस जीत ने रिबाकिना की मौजूदा जीत की लय को 12 तक बढ़ा दिया। रिबाकिना अब "सनशाइन डबल" पूरा करने वाली पांचवीं महिला बनने से दो जीत दूर हैं, जिन्होंने एक ही सीजन में इंडियन वेल्स और मियामी में बैक-टू-बैक खिताब जीता।

23 वर्षीय खिलाड़ी ने दो हफ्ते पहले इंडियन वेल्स में अपना पहला डब्ल्यूटीए 1000 खिताब जीता, फाइनल में दुनिया की नंबर 2 आर्यना सबालेंका को हराकर विंबलडन के बाद से अपना सबसे बड़ा खिताब जीता।

रिबाकिना ने मंगलवार रात जीत के बाद कहा, "निश्चित रूप से मुझ पर कोई दबाव नहीं है। मुझे पता है कि यह बहुत मुश्किल है और कई खिलाड़ियों ने ऐसा नहीं किया है। साथ ही मैं दूसरे मैच में प्वाइंट से नीचे थी। मुझे बस मैच दर मैच फोकस करने की जरूरत है।"

रिबाकिना का इस जीत के बाद सत्र में 20-4 का रिकॉर्ड हो गया है और उन्होंने एक सत्र में सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में सबालेंका की बराबरी कर ली है।

रिबाकिना का सामना गुरुवार को सेमीफाइनल में वल्र्ड नंबर-3 जेसिका पेगुला या अनस्तासिया पोटापोवा से होगा।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement