Miami Open: Alcaraz in third round-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 21, 2023 8:43 pm
Location
Advertisement

मियामी ओपन: अल्काराज तीसरे दौर में

khaskhabar.com : शनिवार, 25 मार्च 2023 1:25 PM (IST)
मियामी ओपन: अल्काराज तीसरे दौर में
मियामी | विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने मियामी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि इटली के जानिक सिनर और अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत लिए।

जापान के तारो डेनियल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए विश्व के पूर्व नंबर दो खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव को शुक्रवार रात दूसरे दौर में 6-0, 6-4 से हराकर सबको चौंका दिया।

अल्काराज ने फाकुण्डो बगनीस को मात्र 65 मिनट में 6-0, 6-2 से पीट दिया। अल्काराज को मियामी में ट्रॉफी जीतने की जरूरत है ताकि वह नोवाक जोकोविच को रैंकिंग में नंबर एक बनने से रोक सकें।

पिछले वर्ष के क्वार्टरफाइनलिस्ट सिनर ने लास्लो जेरे को 6-4, 6-2 से हरा दिया। उन्होंने यह मुकाबला एक घंटे 24 मिनट में जीता।

टेलर फ्रिट्ज ने हमवतन एमिलियो नावा को 6-4, 6-1 से हराया। फ्रिट्ज ने यह मुकाबला 60 मिनट में जीता।

अन्य मैचों में नॉर्वे के कैस्पर रुड ने इल्या ईवाशका को 6-2, 6-3 से, आंद्रेई रुब्लेव ने अमेरिका के जेजे वोल्फ को 7-6(3), 6-4 से और डेनिस शापोवालोव ने गुइडो पेला को 6-3, 3-6, 6-3 से हराया।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement