IPl-11 : Brett Lee tells Shivam Mavi future of indian bowling-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 27, 2023 8:08 pm
Location
Advertisement

ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य

khaskhabar.com : शनिवार, 05 मई 2018 5:21 PM (IST)
ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे भारतीय गेंदबाजी का भविष्य हैं। आईपीएल के दौरान प्रसारित किए जाने वाले स्टार स्पोट्र्स के कार्यक्रम सलेक्ट डगआउट के दौरान ब्रेट ली ने मावी की प्रशंसा की।

ब्रेट ली ने कहा कि मैं समझता हूं कि मावी के पास एक अच्छा गेंदबाज बनने के लिए सभी जरूरी चीजें हैं। उनका एक्शन सुंदर है और वे खुद को एक संपूर्ण गेंदबाज के रूप में प्रस्तुत करते हैं। मावी जैसे युवा गेंदबाज के साथ यह बहुत जरूरी है कि वे आत्मविश्वास के साथ खेलें और खेल का आनंद लें। ब्रेट ली ने कहा कि वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement