IPL-11 : Aaron Finch talks about captaincy of australia in odi and t20 cricket-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 20, 2023 11:58 pm
Location
Advertisement

‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’

khaskhabar.com : रविवार, 15 अप्रैल 2018 6:24 PM (IST)
‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने कहा है कि यदि चयनकर्ता उन्हें मौका देते हैं तो वे एक बार फिर से टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद टीम ने सीमित ओवरों के लिए कप्तान और उपकप्तान तलाशना शुरू कर दिया है।

हालांकि विकेटकीपर टिम पेन को टेस्ट कप्तान बना दिया गया है लेकिन अभी वनडे और टी20 के लिए कप्तान चुने जाने बाकी है। आईपीएल-11 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सदस्य फिंच ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट से कहा, निश्चित रूप से, मैं इसके लिए तैयार हूं। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है।

वाकई, टीम के लिए यह एक मुश्किल क्षण है। 31 साल के फिंच 2014 में टी20 प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान नियुक्त हुए थे। लेकिन उन्होंने सिर्फ छह मैचों में ही कप्तानी की थी और बाद में 2016 टी20 विश्व कप से पहले स्मिथ को कप्तानी सौंप दी गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement