IPL-10 : Mumbai Indians captain Rohit Sharma reaction after defeat against Sunrisers Hyderabad-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 29, 2023 11:41 am
Location
Advertisement

IPL-10 : मुंबई इंडियंस की योजना पर इन्होंने फेर दिया पानी

khaskhabar.com : मंगलवार, 09 मई 2017 1:12 PM (IST)
IPL-10 : मुंबई इंडियंस की योजना पर इन्होंने फेर दिया पानी
हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में सोमवार रात खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि इस मैच में टीम की बल्लेबाजी खराब थी। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने मुंबई को सात विकेट से हराया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही और इस कारण वह हैदराबाद के समक्ष केवल 139 रनों का लक्ष्य खड़ा कर सकी, जिसे शिखर धवन की शानदार पारी के दम पर हैदराबाद ने 18.2 ओवरों में केवल तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। रोहित ने कहा, हमारी बल्लेबाजी खराब रही।

138 का स्कोर इस विकेट पर सबसे कम है। हम जानते थे कि इस विकेट पर रन बनाना आसान नहीं होगा, लेकिन हम अच्छा स्कोर भी नहीं खड़ा कर पाए। हैदराबाद ने अच्छी गेंदबाजी की। हमने पहले बल्लेबाजी का चयन कर पहली बार कुछ नया करने की कोशिश की। हालांकि, इस कोशिश ने काम नहीं किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement