From Sachin-Sehwag and Sharma to Neeraj Chopra, the sports world is saddened by the death of Ratan Tata-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 4:38 am
Location
Advertisement

सचिन-सहवाग और शर्मा से लेकर नीरज चोपड़ा तक, रतन टाटा के निधन से गमगीन हुआ खेल जगत

khaskhabar.com : गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 11:53 AM (IST)
सचिन-सहवाग और शर्मा से लेकर नीरज चोपड़ा तक, रतन टाटा के निधन से गमगीन हुआ खेल जगत
नई दिल्ली । देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार की देर रात 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत खेल जगत के कई खिलाड़ियों ने इस पर दुख जताया। रतन टाटा खेलों में काफी दिलचस्पी रखते थे और वो हमेशा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई किया करते थे। टाटा ग्रुप ने औद्योगिक विकास के साथ-साथ भारत में खेलों को बढ़ावा देने में भी अहम योगदान दिया है।




सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, सूर्यकुमार यादव, एथलीट नीरज चोपड़ा सहित कई खेल सितारों ने उनके निधन की दुखद खबर सुनने के बाद सोशल मीडिया पर रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी।

एक्स पर सचिन तेंदुलकर ने उनके साथ बिताए कुछ यादगार पलों को याद किया। उनके साथ अपनी आखिरी मुलाकात की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, ''अपने जीवन और निधन से, मिस्टर रतन टाटा ने देश को प्रभावित किया। मुझे उनके साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला, लेकिन लाखों लोग, जो उनसे कभी नहीं मिले, आज उसी दुख का अनुभव कर रहे हैं। उनकी छाप ऐसी है। जानवरों के प्रति उनके प्यार से लेकर उनकी परोपकारी कार्यों तक, उन्होंने दिखाया कि सच्ची तरक्की तभी हासिल की जा सकती है जब हम उन लोगों की परवाह करें जिनके पास अपनी देखभाल करने के साधन नहीं हैं। आपकी आत्मा को शांति मिले श्री टाटा। आपकी विरासत आपके जरिए बनाए गए संस्थानों और आपके जरिए अपनाए गए मूल्यों के माध्यम से जिंदा रहेगी।''

भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने लिखा, 'एक गोल्डन हार्ट व्यक्ति। सर, आपको हमेशा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा, जिसने वास्तव में परवाह की और अपना जीवन दूसरों को बेहतर बनाने के लिए जीया।'

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लिखा, 'एक युग का अंत। दयालु भाव के प्रतीक, सबसे प्रेरणादायक, एक अद्भुत व्यक्ति। सर, आपने बहुत से दिलों को छुआ है। आपका जीवन देश के लिए एक आशीर्वाद रहा है। आपकी जनहित सेवा के लिए धन्यवाद। आपकी विरासत अमर रहेगी। श्रद्धांजलि।'

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, "हमने भारत के एक सच्चे रतन, श्री रतन टाटा जी को खो दिया है। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा रहेगा और वे हमारे दिलों में जीवित रहेंगे। ओम शांति।"

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के रजत पदक विजेता और टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने भी रतन टाटा के साथ हुई बातचीत का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

नीरज चोपड़ा ने लिखा, 'श्री रतन टाटा जी के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, और मैं उनके साथ हुई बातचीत को कभी नहीं भूल पाऊंगा। उन्होंने पूरे देश को प्रेरित किया। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनके चाहने वालों को शक्ति मिले। ओम शांति।'

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement