FIFA World Cup: Netherlands keeper Noppert plays down Messi threat in quarterfinals-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 2:10 am
Location
Advertisement

फीफा विश्व कप : क्वार्टर फाइनल में मेसी को लेकर चिंतित नहीं नीदरलैंड के गोलकीपर नॉपर्ट

khaskhabar.com : गुरुवार, 08 दिसम्बर 2022 2:27 PM (IST)
फीफा विश्व कप : क्वार्टर फाइनल में मेसी को लेकर चिंतित नहीं नीदरलैंड के गोलकीपर नॉपर्ट
दोहा (कतर) । नीदरलैंड के गोलकीपर एंड्रीज नोपर्ट ने कहा है कि वह शुक्रवार को होने वाले विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। मेसी कतर में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 2014 के बाद पहली बार अल्बिकेलस्टे को अंतिम आठ में मदद करने के लिए चार मैचों में तीन बार गोल किया।

नॉप्पर्ट ने बुधवार को एक प्रशिक्षण सत्र के बाद संवाददाताओं से कहा, "वह एक महान खिलाड़ी हैं, लेकिन वह गलतियां भी करते हैं। हमने उन्हें इस टूर्नामेंट में गलतियां करते देखा है।"

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हीरेनवीन खिलाड़ी ने कहा कि प्रबंधक लुइस वैन गाल द्वारा उनमें डाले गए विश्वास के लिए वह सदा आभारी रहेंगे।

28 वर्षीय ने कहा, एक अच्छा कोच वह है जो उन खिलाड़ियों के साथ हमेशा रहता है जो अच्छा नहीं खेल रहे हैं और जो टीम में शामिल होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

नीदरलैंड और अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने है। अर्जेंटीना ने लियोनेल मेसी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत राउंड ऑफ 16 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने से पहले ग्रुप सी विजेता के रूप में उपलिब्ध हासिल की।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement