Advertisement
भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित बीसीसीआई चीफ गांगुली

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित हुए हैं। भारत ने 3 मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में विंडीज के खिलाफ 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए थे जो टी-20 में उसका तीसरा सर्वोच्च स्कोर है। भारत की ओर से बुधवार देर रात खेले गए मैच में कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 70, लोकेश राहुल ने 91 और रोहित शर्मा ने 71 रन बनाए थे। गांगुली ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि भारत सीरीज हारेगा जीत हैरान करने वाली नहीं है जो चीज सबसे हटकर रही वो थी बैखौफ बल्लेबाजी जो अब हम टी-20 में देखेंगे कोई भी टीम में अपनी जगह के लिए नहीं खेल रहा बल्कि जीत के लिए खेल रहा है। शाबाश।
इस शानदार बल्लेबाजी से राहुल और कोहली को ताजा टी-20 रैंकिंग में फायदा भी हुआ है। राहुल 6ठे स्थान पर आ गए हैं जबकि कोहली 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। मुंबई में खेले गए मैच में भारत ने विंडीज को 67 रनों से मात दे 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
(आईएएनएस)
इस शानदार बल्लेबाजी से राहुल और कोहली को ताजा टी-20 रैंकिंग में फायदा भी हुआ है। राहुल 6ठे स्थान पर आ गए हैं जबकि कोहली 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। मुंबई में खेले गए मैच में भारत ने विंडीज को 67 रनों से मात दे 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
