Arnold urges Socceroos to avoid celebration and social media-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 3:13 am
Location
Advertisement

आर्नोल्ड की सोकरूस से जश्न और सोशल मीडिया से बचने की अपील

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 दिसम्बर 2022 2:50 PM (IST)
आर्नोल्ड की सोकरूस से जश्न और सोशल मीडिया से बचने की अपील
दोहा | ऑस्ट्रेलिया के मैनेजर ग्राहम आर्नोल्ड ने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि फीफा विश्व कप के नॉक आउट चरण में पहुंचने के बाद वे जश्न मनाने और सोशल मीडिया से बचें।

ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को 1-0 से हराकर 2006 के बाद से पहली बार राउंड 16 में जगह बनायी है। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच विजयी गोल दूसरे हाफ में मैथ्यू लैकी ने किया।

आर्नोल्ड ने कहा,"मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। उन्होंने जिस तरह का खेल दिखाया, वो शानदार है। डेनमार्क विश्व की टॉप 10 टीमों में से एक है। उसके पास स्तरीय खिलाड़ी हैं जो टॉप लीग में खेलते हैं लेकिन आज रात हम ज्यादा बेहतरीन थे।"

शिन्हुआ के अनुसार 59 वर्षीय आर्नोल्ड ने कहा, "आज रात कोई जश्न नहीं। यही वह वजह है जिसके कारण हम ट्यूनीशिया के खिलाफ जीते थे।"

ऑस्ट्रेलिया ग्रुप डी में फ्ऱांस के बाद दूसरे स्थान पर रहा। दोनों टीमों के छह-छह अंक रहे लेकिन गोल औसत के आधार पर फ्ऱांस पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रहा। ट्यूनीशिया और डेनमार्क तीसरे और चौथे स्थान पर रहकर विश्व कप से बाहर हो गए।

इस जीत से ऑस्ट्रेलिया में जश्न का माहौल है और देश में सार्वजानिक छुट्टी घोषित कर दी गयी है।

ऑस्ट्रेलिया का राउंड ऑफ 16 में खिताब के प्रबल दावेदार अर्जेंटीना से मुकाबला होगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement