Young man committed suicide in the lockup of Jaitaran police station, cut the blanket and made a noose-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 6:23 am
Location
Advertisement

जैतारण थाने के लॉकअप में युवक ने किया सुसाइड, कंबल काटकर बनाया फंदा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 24 मई 2024 12:55 PM (IST)
जैतारण थाने के लॉकअप में युवक ने किया सुसाइड, कंबल काटकर बनाया फंदा
जैतारण। ब्यावर जिले के जैतारण थाना क्षेत्र के लॉकअप में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक को किडनैप व गैंगरेप के मामले में हिरासत में लिया गया था। ब्यावर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि वे मौके पर हैं और कार्रवाई कर रहे हैं। मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी।


घटना के मुताबिक युवक ने गुरुवार की रात कंबल काटकर उसका फंदा बनाया था। तड़के सवा तीन बजे उसने उसी फंदे से अपना जीवन समाप्त कर लिया। अब परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे टॉर्चर किया इसलिए युवक ने सुसाइड कर लिया।

सूचना के बाद जैतारण डीएसपी सीमा चोपड़ा, ASP हिमांशु जांगिड़, जैतारण SDM श्‍यामसुंदर विश्‍नोई थाने पर पहुंचे। SDM की मौजूदगी में वीडियोग्राफी कर शव को फंदे से उतारा गया और अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

परिवार के दावों के अनुसार, पुलिस ने उन्हें परेशान किया और मारा, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना ने कानून प्रक्रिया में लापरवाही को उजागर किया है। लोगों का कहना है कि इस मामले की पूरी जांच और निष्पक्षता की आवश्यकता है ताकि यह पता चल सके कि युवक की मौत का असली कारण क्या था और यदि कोई गलती हुई है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। परिवार के आरोपों को सीरियसली लिया जाना चाहिए और उनकी जांच को पूरी तरह से समझाया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement