young boy dead from current in Aamka village of Mewat district, filed case-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 12:21 pm
Location
Advertisement

बिजली के करंट से गई नौजवान की जान, केस दर्ज

khaskhabar.com : मंगलवार, 27 मार्च 2018 4:33 PM (IST)
बिजली के करंट से गई नौजवान की जान, केस दर्ज
नूंह। मेवात जिले के आमका गांव में बिजली के लोहे के खंबे के करंट ने एक युवक की जान ले ली। मृतक युवक का नाम आबिद पुत्र दीन मोहमद उम्र 24 साल बताई जा रही है। तड़के फज्र की नमाज पढ़ने के बाद मस्जिद से घर लौटते समय तीन बच्चों का पिता जैसे ही खम्बे के करीब से गुजरा तो करंट ने अपनी तरफ खींच लिया और चंद मिनट में ही जान निकल गई।

ग्रामीणों के मुताबिक लोहे के खम्भे में करंट आने की शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से की गई , लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। आख़िरकार बिजली विभाग की लापरवाही से एक नौजवान की जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा सामान्य अस्पताल से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। फिरोजपुर झिरका पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। आमका गांव में जवान लड़के की मौत के बाद मातम पसरा है। अल आफिया अस्पताल में भी मौत की खबर के बाद भारी भीड़ जुटी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement