Advertisement
चांदीपुरा वायरस रोकथाम के लिए जागरूकता हेतु एडवायजरी का व्यापक करें प्रचार प्रसार : डॉ. नीरज कुमार पवन
संभागीय आयुक्त ने बरसात के मौसम को देखते हुए पशुपालन विभाग को भी किसी भी मौसमी बीमारी से बचाव के लिए पूर्व से ही तैयारी रखने, वैक्सीनेशन, दवाईयों की पूर्ण उपलब्धता के निर्देश दिए। इस पर संयुक्त निदेशक डॉ. दिनेश बामनिया ने वैक्सीनेशन अभियान की जानकारी दी। बैठक में एवीएनएल विभाग की समीक्षा करते हुए कृषि एवं घरेलू कनेक्शन, विद्युत आपूर्ति, तथा बजट घोषणा की क्रियान्विति की प्रगति की जानकारी ली जिस पर अधीक्षण अभियंता अभियान एवीएनएल ने बजट घोषणाओं के तहत 200 केवी एवं 33/11 केवी जीएसएस के लिए भूमि चिन्हीकरण की जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा विभाग मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को प्रत्येक निजी स्कूलों को पड़ोस के सरकारी स्कूल में बेहतर सुझाव एवं सलाहकार के रूप में दायित्व निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग में बुवाई तथा मिनी किट वितरण, डब्ल्यूआरडी में चल रहे कार्य, एमजेएसए, बजट घोषणाओं सहित सभी विभागों के प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली और महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किए।
गुणवत्ता पूर्ण हो कार्य
संभागीय आयुक्त ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत दिए गए इंडिकेटर के अनुसार प्राथमिकता से कार्य करवाने के निर्देश दिए। साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग को बजट घोषणा तथा अन्य योजनाओं के अंतर्गत निर्मित होने वाली सड़कों में गुणवत्ता का पूर्ण ख्याल रखने एवं रोड फर्नीचर, संकेतांक लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
लर्निंग डिसेबिलिटी डिटेक्टर किट का दे प्रशिक्षण
उन्होंने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा को लर्निंग डिसेबिलिटी डिटेक्टर किट का प्रशिक्षण दिए जाने तथा बच्चों को किट का उपयोग करवाने के निर्देश दिए, जिससे कि अगर किसी बच्चे में डिसेबिलिटी है तो उसका पता चल सकें तथा समय पर उपचार करवाया जा सके।
वृक्षारोपण का जिम्मेदारीपूर्वक हो सरंक्षण
संभागीय आयुक्त ने वृक्षारोपण के जिले में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए वृक्षारोपण की जानकारी ली। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने विभागवार दिए गए लक्ष्य, अब तक हुए वृक्षारोपण, पौधों के प्रकार की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। संभागीय आयुक्त ने जहां चारदिवारी है वहां प्राथमिकता से वृक्षारोपण करने तथा जहां भी वृक्षारोपण हो उसके बाद उसके संरक्षण एवं सुरक्षा को भी पूर्ण जिम्मेदारी से करने के निर्देश दिए।
तालाबों में सर्वे कर अतिक्रमण को करें चिन्हित
बैठक में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने के कार्य तथा फागिंग हेतु रूट चार्ट निर्धारित करने की जानकारी दी। साथ ही नगर परिषद को निर्देशित किया कि अन्य तालाबों में भी जहां अतिक्रमण है वहां सर्वे कर चिन्हीकरण करें तथा अतिक्रमण को हटवाए। उन्होंने सोम कमला आम्बा से भीखा भाई नहर में जल वितरण हेतु तैयार की जा रही डीपीआर को तकनीकी रूप से पूर्ण दृष्टिगत रखते हुए तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
डूंगरपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement