Welcome-honor ceremony: Anaryashreshtha Narendra Chaudhary becomes Tricity coordinator-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 5:29 am
Location
Advertisement

स्वागत-सम्मान समारोह: अनार्यश्रेष्ठ नरेंद्र चौधरी बने ट्राईसिटी संयोजक

khaskhabar.com : सोमवार, 07 अक्टूबर 2024 5:35 PM (IST)
स्वागत-सम्मान समारोह: अनार्यश्रेष्ठ नरेंद्र चौधरी बने ट्राईसिटी संयोजक
चंडीगढ। 7 अक्टूबर 2024 को चंडीगढ़ में अनार्य समाज के धर्माचार्य डॉ. मुकेश अनार्यवंशी की अध्यक्षता में एक भव्य स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में भगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा आयोजक समितियों, जिनमें जीरकपुर, चंडीगढ़, मोहाली के चेयरमैन शामिल थे, का विशेष रूप से सम्मान किया गया। अनार्यश्रेष्ठ नछतर सिंह नाभा, प्रदीप कुमार सूद, समदर्श कुमार वैद, पवन अटवाल और सौरव झंझोटड समेत कई गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया।


समारोह में ट्राईसिटी संयोजक के लिए अनार्यश्रेष्ठ नरेंद्र चौधरी के नाम की घोषणा की गई। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 15 नवंबर को होने वाले "दयावान वाल्मीकि अमृतवर्षा महापर्व" की तैयारियों के लिए चौधरी को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हें फूल-मालाओं और सिरोपे से सम्मानित किया गया और सभी ने उन्हें बधाई दी। समारोह में सुनील बोध, ओम पाल चावर, नछतर सिंह, विजय लोहरा, और अन्य प्रमुख लोग शामिल हुए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement