Advertisement
पंजाब के गुरदासपुर में मतदान बाधित, मतदाताओं-उम्मीदवारों में नाराजगी
जानकारी के अनुसार, गुरदासपुर के बब्बेहाली गांव के वार्ड नंबर-8 में बनाए गए बूथ नंबर-82 पर पंच पद के उम्मीदवारों के नामों के आगे चुनाव चिह्न गलत होने के कारण वोटिंग रोकनी पड़ी। मतदान बाधित होने पर मतदाताओं और उम्मीदवारों में गुस्सा और निराशा देखने को मिली। कई मतदाता और उम्मीदवार जिला प्रशासन से नाराज नजर आए।
पोलिंग एजेंट बलविंदर सिंह ने बताया कि चुनाव चिह्नों में गलतियां होने के कारण मतदान रोका गया है। प्रीजाइडिंग अधिकारी इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।
पंच पद के लिए चुनाव लड़ रही परमजीत कौर के पति सरबजीत सिंह ने बताया कि उनके नाम के आगे गलत चुनाव निशान अंकित है, जिसके चलते मतदान प्रक्रिया ठप हो गई। इससे उनके परिवार और समर्थकों में चिंता और नाराजगी है।
मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे मतदाताओं ने कहा कि वे एक घंटे से कतार में खड़े हैं। चुनाव अधिकारियों की गलती के कारण उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। लाइन में लगे एक मतदाता ने कहा कि जिला प्रशासन को इस मामले की पहले से ही जांच करनी चाहिए थी। अब चाहे जितना भी समय लगे, हम वोट डालकर ही जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पंजाब में पंच और सरपंच पदों के लिए आज मतदान हो रहा है। इस चुनाव में लगभग 1.05 लाख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। नामांकन में कथित अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस द्वारा चुनाव स्थगित करने की मांग के बावजूद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव चल रहा है। तेरह हजार से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए 19 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
गुरदासपुर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement