Volunteers of Maa Bhagwati Sevadal planted saplings in collaboration with Ek Umeed-Ek Mauka-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 7:59 am
Location
Advertisement

मां भगवती सेवादल के सेवादारों ने एक उम्मीद-एक मौका के साथ मिलकर लगाए पौधे

khaskhabar.com : शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 6:23 PM (IST)
मां भगवती सेवादल के सेवादारों ने एक उम्मीद-एक मौका के साथ मिलकर लगाए पौधे
सिरसा। माँ भगवती सेवादल के सेवादारों ने मिल कर शुक्रवार को शहर में पौधरोपण व सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर एक उम्मीद एक मौका टीम से प्रवीन कुमार व रवि वर्मा के साथ मिल कर 50 पौधे रानियां रोड पर लगाए गए और सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। सेवादार अशोक ने बताया कि हर वर्ष संस्था द्वारा धार्मिक आयोजन के साथ-साथ सामाजिक सेवा जैसे रक्तदान शिविर, पौधरोपण, सफाई अभियान व गौसेवा भी की जाती है। बता दें कि माँ भगवती के पावन नवरात्रों में सिरसा का माँ भगवती सेवादल जिसने शक्तिपीठ श्री ज्वाला जी से मैया के पावन ज्योति स्वरूप को ग्यारह वर्षों से सिरसा में विराजमान कर रखा है और हर शारदीय नवरात्रों में माँ का अवतार महोत्सव धूमधाम से शोभायात्रा, विशाल जागरण, अटूट भण्डारा आयोजित करने के साथ-साथ एमबीएस भक्ति को सामाजिक सेवा के साथ जोड़ रहा है। इस मौके पर माँ भगवती सेवादल से राकेश, रवि, सुनील, तरुण, गोपाल कागजी, नीतिश, रितिक, देव उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement