Violence before panchayat elections in Azamgarh, UP, one dead -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2023 10:31 pm
Location
Advertisement

यूपी के आजमगढ़ में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा, एक की मौत

khaskhabar.com : मंगलवार, 30 मार्च 2021 3:25 PM (IST)
यूपी के आजमगढ़ में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा, एक की मौत
आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से होने जा रहे पंचायत चुनाव के पहले की हिंसा शुरू हो गई है। सोमवार की रात को आजमगढ़ जिले के बरहद पुलिस सर्कल के उसाहर सोनहारा गांव में पंचायत चुनाव के उम्मीदवार की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मौजूदा ग्राम प्रधान समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खबरों के मुताबिक, अनिल यादव अहमदाबाद में एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे, पंचायत चुनाव लड़ने के लिए हफ्ते भर पहले ही अपने गांव लौटे थे। सोमवार को होली खेलने के बाद उनके और ग्राम प्रधान के बीच विवाद हुआ और वह उनसे मिलने गए। वहां उस पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया गया। अनिल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। साथ ही गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement