Ved Dhar School student-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 3, 2023 10:50 pm
Location
Advertisement

ग्रेटा के रुसी बैल्ले पर धिरके – वेद धारा स्कूल के छात्र

khaskhabar.com : शनिवार, 25 अगस्त 2018 6:44 PM (IST)
ग्रेटा के रुसी बैल्ले पर धिरके – वेद धारा स्कूल के छात्र
ज्वालामुखी । वेद धारा स्कूल के छात्रों ने आज शनिवार को रुसी बैल्ले डांस का मनमोहक प्रदर्शन किया इटली से विशेष रूप से छात्रों को बैल्ले नृत्य की बारीकियां सिखाने आई डांसर ग्रेटा ने एक सप्ताह तक वेद धारा स्कूल के छात्रों को रुसी बैल्ले डांस का परिक्षण दिया ।
समारोह में कक्षा दूसरी से सातवीं तक के छात्र-छात्राओं ने मिस ग्रेटा से सीखे शास्त्रीय नृत्य को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया । सातवीं कक्षा के आर्यन व आरजू ने देश भक्ति के गानों से अभिभावकों के मन में देश भक्ति की भावना जागृत की छठी कक्षा की छात्राओं ने लन्दन ठुमकता में अभिभावकों को अपने साथ नाचने पर विवश कर दिया सातवीं और चौथी कक्षा की छात्राओं ने शास्त्रीय नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी । इसके साथ ही वेद धारा स्कूल ग्लोबल स्कूल की अध्यापिका मिस ममता शर्मा ने भी शानदार नृत्य पेश कर अभिभावकों का मन मोह लिया ।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement