UP woman given triple talaq, case registered-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 3, 2023 10:52 pm
Location
Advertisement

महिला को पति ने दिया 3 तलाक, मामला दर्ज

khaskhabar.com : बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 11:59 AM (IST)
महिला को पति ने दिया 3 तलाक, मामला दर्ज
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के मानपुर गांव में एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मधुबन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज की मांग करने करने का मामला दर्ज कराया है।

एएसपी ने कहा, "महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग की है और उसके साथ घरेलू हिंसा की गई है और उसके पति ने उसे तीन तलाक दिया है। शिकायत भी तीन तलाक कानून के तहत दर्ज की गई है।"

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

इस बीच, महिला के पिता ने आरोप लगाया कि महिला को तीन तलाक देने के बाद उसके पति ने उसके परिवार के सदस्यों को मारने की भी धमकी दी थी। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement