UP will soon get 6 new forensic labs-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 22, 2023 12:52 pm
Location
Advertisement

यूपी को जल्द मिलेंगी 6 नई फोरेंसिक लैब

khaskhabar.com : सोमवार, 27 मार्च 2023 12:01 PM (IST)
यूपी को जल्द मिलेंगी 6 नई फोरेंसिक लैब
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में छह नई अत्याधुनिक फोरेंसिक लैब के निर्माण को पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। यह राज्य में नार्को नेक्सस को खत्म करने में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को और मजबूत करेगा। नई लैब सहारनपुर, अयोध्या, बांदा, बस्ती, मिजार्पुर और आजमगढ़ में बन रही हैं। राज्य में अब कुल 18 फॉरेंसिक लैब होंगी। वर्तमान में 12 लैब कार्यरत हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि नई लैब से मादक पदार्थों के तस्करों से निपटना आसान होगा।

एएनटीएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अब्दुल हमीद ने कहा कि जब्त दवाओं को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजने में काफी समय लगता है. वहीं, इन सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने में 15 दिन से ज्यादा का समय लगता है।

उन्होंने कहा, नई फोरेंसिक लैब से दवा परीक्षण में लगने वाले समय में कमी आएगी। इसके अलावा, इन नमूनों की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध होगी, जो ड्रग डीलरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में मदद करेगी।

एएनटीएफ के लिए आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए 37.25 लाख रुपये की राशि शीघ्र जारी की जाएगी।

पिछले छह माह में एएनटीएफ के गठन के बाद से बल द्वारा प्रदेश के 11 जिलों में 16 कार्रवाई की जा चुकी है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement